सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों जबरदस्त सुर्ख़ियों का हिस्सा बन चुकी हैं। दरअसल उर्फी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में उर्फी एक शख्स से सगाई करतीं नजर आ रही हैं। जिसे देखकर लोग काफी ज्यादा हैरान है। क्यूं यह तस्वीर हो रही है वायरल और क्या है सच्चाई चलिए जानतें हैं
उर्फी ने की सगाई ?
उर्फी इस वायरल हो रही फोटो में बिल्कुल दुल्हन की तरह तैयार नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में उर्फी को एक शख्स घुटने पर बैठकर प्रोपोज़ करता नजर आ रहा है। फैंस भी मान बैठें हैं कि उर्फी ने सगाई कर ली है लेकिन,असल में बात ये नहीं है। उर्फी ने कोई सगाई नहीं की है। उर्फी का ये वायरल फोटो उनके नए रियलिटी शो एंगेज्ड: रोका या धोखा? का है। फैंस ये शो के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
कब और कहां होगा ये शो स्ट्रीम
उर्फी का ये शो 14 फरवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। इस शो में सिंगल लोगों की जुगलबंदी हमें देखने को मिलेगी। 10 लोग एकसाथ 240 घंटे बिताएंगे। इस दौरान उनके प्यार की परीक्षा भी ली जाएगी। इस शो का प्रोमो उर्फी ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया। प्रोमो शेयर कर उर्फी ने कैप्शन में लिखा “ये इश्क नहीं आसान। बस इतना समझ लीजिए धोखे का खतरा है, रोका करके जाना है।” माना जा रहा है कि यह मिस्ट्री मैन कोई और नहीं बल्कि उर्फी के शो के होस्ट हर्ष गुजराल हैं।