एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की अपकमिंग फिल्म मर्दानी 3 (Mardaani 3) की अनाउंसमेंट कर दी गई है। फिल्म से रानी मुखर्जी का पहला लुक भी जारी कर दिया गया है। एक्ट्रेस एक बार फिर बड़े पर्दे पर शिवानी शिवाजी रॉय की दमदार भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से फैंस काफी ज्यादा एक्ट्रेस को पर्दे पर देखने के लिए बेसब्र हैं।
मेकर्स ने जारी किया पोस्टर
एक्ट्रेस के लुक के बारे में बात करें तो, पोस्टर को देखकर मर्दानी 2 की याद आ जाती है। फिल्म के बारे में बात करते समय एक्ट्रेस ने बताया था यह फिल्म डार्क, डेडली और ब्रूटल रहने वाली है। मर्दानी के पहले और दूसरे पार्ट को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। जिसके प्यार को देख मेकर्स ने तीसरा पार्ट का पोस्टर जारी किया साथ ही रिलीज डेट भी सामने ला दी है। पोस्टर में रानी मुखर्जी ने ब्लैक कलर के कुर्ते और ब्लू जींस में नजर आ रही हैं। पोस्टर में चेयर गिरी हुई है और एक्ट्रेस बंदूक ताने दिख रही हैं।
कब और कहां होगी फिल्म रिलीज
यश राज फिल्म्स ने मर्दानी 3 की रिलीज़ डेट जारी की है। यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को रिलीज होगी। फिल्म की कहानी बुराई पर अच्छाई की जीत, संधर्ष जैसे मुद्दे को उजागर करेगी। हालंकि फिल्म में और कौन – कौन से कलाकार नजर आने वाले हैं। इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। पोस्टर के जरिए फैंस ने टीज़र की मांग कर डाली है। फ़िलहाल मेकर्स ने फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। फिल्म को अभिराज मीनावाला डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं।
मर्दानी का पहला पार्ट साल 2014 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 59.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वही फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2019 में आया था। फिल्म के दूसरे पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर 67 करोड़ का बिज़नेस किया था।