अपनी बेहतरीन अदाकारी की बदौलत करोड़ों दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला आज भले ही फिल्मों में कम नजर आती हों लेकिन एक वक्त था कि उनकी फिल्में बॉक्स आफिस पर धमाल मचाती थीं। वो 90 के दशक की मशहूर अदाकारा रही हैं। लेकिन टीवी शोज में नजर आती रहती हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के स्पेशल एपिसोड में पहुंची जहां उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कई दिलचस्प खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने अपनी लव स्टोरी सबके साथ शेयर की है। जूही ने बताया है कि उनके पति जय मेहता और उनकी शादी को अब 29 साल हो गए हैं।
एक दौर था जब शादी से पहले हर दिन जय उन्हें लेटर लिखा करते थे। दरअसल जूही चावला हाल ही में सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के स्पेशल एपिसोड ‘जश्न जूही का’ में दिखाई दीं। सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शो का नया प्रोमो शेयर किया है।
प्रोमो के अनुसार, एक्ट्रेस अद्रिजा सिन्हा ‘कयामत से कयामत तक’ के गाने ‘ऐ मेरे हमसफर’ पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं। दोनों की परफॉर्मेंस देखकर जूही बहुत खुश होती हैं। जूही उनकी तारीफ करती हैं और कहती हैं कि “शादी से पहले, वह मुझे हर दिन पत्र लिखते थे।
लेकिन शादी के बाद यह सब बंद हो गया। उन दिनों, हम एक-दूसरे को पत्र और कार्ड भेजा करते थे, जो अब ईमेल और व्हाट्सएप संदेशों में बदल गया है। जय और मैं एक डिनर पर मिले और फिर वह मेरे आसपास मंडराने लगा। एक बार, मेरे जन्मदिन पर, उसने मुझे लाल गुलाबों से भरा एक ट्रक भेजा और मुझे उसे ‘हां’ कहने में एक साल लग गए।” ‘झलक दिखला जा’ के 11वें सीजन में अरशद वारसी, मलाइका अरोड़ा ने जज की कुर्सी संभाली हुई है।