साउथ एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) इन दिनों एसएस राजामौली (SS Rajamauli) की फिल्म SSMB29 की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। महेश बाबू साउथ के जानें – मानें कलाकार हैं। फैंस के बीच एक्टर का बेहद क्रेज हमें देखने को मिलता है। इस फिल्म में महेश बाबू के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं। लेकिन इस बीच ही सेट से कुछ ऐसा वीडियो लीक हो गया है। जिसकी वजह से अब मेकर्स ने सख्त कदम उठाया है।
सेट से हुआ एक्शन सीन लीक
सोशल मीडिया पर इस वायरल हो रहे वीडियो में एक्टर महेश बाबू का एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। उनके सामने एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन है जो व्हीलचेयर पर बैठें हुए हैं। ऐसा लग रहा है एक्टर काफी ज्यादा बीमार है और वो चल नहीं पा रहे हैं। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुआ वैसे ही मेकर्स के बीच इस फिल्म को लेकर खलबली देखने को मिली।
शूटिंग के लिए बनाया गया है तीन शेड्यूल
वायरल हुए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई यूजर ने शेयर किया है। लेकिन मेकर्स ने क्लिप्स को हटा दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो, राजामौली की फिल्म और इसकी कहानी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है। हालांकि लीक वीडियो ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। अगर हम इस फिल्म के बजट के बारे में बात करे तो यह फिल्म का बजट 1 हजार से 1500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। जोकि भारतीय सिनेमा के लिए इतिहास रचेगा।
फिल्म बनेगा दो पार्ट में
एसएस राजामौली की यह फिल्म साल 2027 में रिलीज़ की जाएगी। तमिल के अलावा हिंदी, मलयालम और कन्नड़ डब वर्जन में रिलीज होगी। वही इस फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2029 में रिलीज़ किया जाएगा। एक्शन और ड्रामा से भरी इस फिल्म की कहानी राजामौली के पिता वी. विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है। देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है कि फिल्म की कहानी क्या होगी और बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म आती है तो कितना धमाल कर पाती है।