बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर (Khushi Kapoor) इन दिनों अपनी फिल्म नादानियां को लेकर सुर्ख़ियों का हिस्सा बन चुकी हैं। इस फिल्म में खुशी की एक्टिंग को ज्यादा पसंद नहीं किया गया। लोगों को लग रहा है यह फिल्म सिर्फ बनाने के लिए बना दी गई है। लेकिन अब एक्ट्रेस खुशी अपनी माँ श्रीदेवी (Sridevi) के नक्शे कदम पर चलेंगी और प्रोजेक्ट्स भी काफी उत्सुकता से चुनेंगी। क्या कुछ आया है खुशी की फिल्म को लेकर अपडेट चलिए जानतें हैं।
श्रीदेवी जैसा जादू चलेगा जाह्नवी और खुशी पर
एक्ट्रेस के पिता बोनी कपूर ने हालही में एक इंटरव्यू के दौरान काफी कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया है। दरअसल, बोनी कपूर ने अपनी छोटी बेटी खुशी कपूर के लिए कहा कि एक्ट्रेस के कई सारे प्रोजेक्ट है और एक्ट्रेस जल्द से जल्द फिल्मों पर काम करना शुरू भी करेंगी। बोनी कपूर ने यह भी बताया कि, जल्द एक्ट्रेस मॉम के सीक्वल में नजर आएंगी। इसके साथ ही “नो एंट्री” को लेकर भी हिंट दिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो, मेकर्स नो एंट्री के लिए दो एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं। जिसमे से एक खुशी कपूर का नाम सामने आया है।
कैसी थी फिल्म मॉम
दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम थी। यह फिल्म की कहानी को फैंस ने बेहद प्यार दिया था। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ने अच्छा कलेक्शन भी किया था। फिल्म में श्रीदेवी अपनी बेटी के साथ हुई दरिंदगी का बदला लेती है जिसके लिए वो प्लान बनाती है। लेकिन यह फिल्म के सीक्वल में अब नए स्टार कास्ट नजर आने वाले हैं।
माँ के खिलाफ जाकर जाह्नवी बनी थी एक्ट्रेस
आपको बता दें, दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी नहीं चाहती थी कि जाह्नवी कपूर एक्ट्रेस बने उनका मानना था कि जाह्नवी को एक डॉक्टर बनना चाहिए लेकिन, माँ के खिलाफ जाकर जाह्नवी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब तक एक्ट्रेस ने दस फिल्मों में काम कर लिया है। लेकिन, उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं हो पाई है। साल 2018 में जाह्नवी ने धड़क से डेब्यू किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेमी हिट साबित हुई थी।