![दीपिका पादुकोण से लेकर अमिताभ बच्चन तक: बॉलीवुड में बने तो कैसी होगी कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड 2 deepika and amitabh](https://jagruktimes.co.in/wp-content/uploads/2025/02/deepika-and-amitabh.webp)
मार्वल सिनैमेटिक यूनिवर्स ने इन दिनों तहलका मचा रखा है और आने वाली फिल्म ‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ (Captain America: Brave New World) का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। प्रशंसक सैम विल्सन को कैप्टन अमेरिका के तौर पर देखने के लिए खासे उत्सुक हैं। लेकिन सोचिए कि शानदार सुपरहीरो से सजी इस फिल्म को भारतीय सितारों के साथ बनाया जाए तो कौन किस किरदार में रंग जमा सकता है? आइए बॉलीवुड के कुछ बेहतरीन कलाकारों को ‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ की अलग-अलग भूमिकाओं में रखकर देखते हैं।
सैम विल्सन/ कैप्टन अमेरिका – रितिक रोशन
शानदार पर्सनैलिटी, बेहतरीन कद-काठी और डांस में छा जाने जैसी खूबियों के साथ रितिक रोशन कैप्टन अमेरिका के किरदार के लिए एकदम सही पसंद बन जाते हैं। उनका व्यक्तित्व करिश्माई है और ऐक्शन हीरो की छवि के पूरी तरह मेल खाता है। इसी वजह से वे इस शानदार किरदार को बेहतरीन ढंग से निभा सकते हैं।
![दीपिका पादुकोण से लेकर अमिताभ बच्चन तक: बॉलीवुड में बने तो कैसी होगी कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड 3 Hrithik Roshan](https://jagruktimes.co.in/wp-content/uploads/2025/02/Hrithik-Roshan.jpeg)
थेडियस रॉस/ रेड हल्क -अमिताभ बच्चन
महान कलाकार हैरिसन फोर्ड जिस भूमिका को निभा रहे हैं उसे निभाने के लिए अगर कोई भारतीय नाम सोचा जाए उसके लिए हमारे एंग्रीमैन से बेहतर कौन हो सकता है। शानदार कलाकार थेडियस रॉस की भूमिका को महान कलाकार अमिताभ बच्चन के अलावा और कौन बेहतर तरह से निभा सकता है? परदे पर दमदार उपस्थिति और बेहतरीन आवाज के साथ अमिताभ रेड हल्क के किरदार को यादगार बना सकते हैं।
![दीपिका पादुकोण से लेकर अमिताभ बच्चन तक: बॉलीवुड में बने तो कैसी होगी कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड 4 Amitabh Bachchan](https://jagruktimes.co.in/wp-content/uploads/2025/02/Amitabh-Bachchan.jpeg)
जोआक्विन टोरेस/फॉल्कन – टाइगर श्रॉफ
शानदार एथलेटिज्म और मार्शल आर्ट्स की खूबियों की साथ टाइगर श्रॉफ जोआक्विन टोरेस के रोल के लिए पहली पसंद बन जाते हैं। टाइगर की एनर्जी और चुस्ती-फुर्ती उन्हें फॉल्कन के किरदार को परदे पर उतारने के लिए बॉलीवुड से शानदार चुनाव बनाती है।
![दीपिका पादुकोण से लेकर अमिताभ बच्चन तक: बॉलीवुड में बने तो कैसी होगी कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड 5 Tiger Shroff](https://jagruktimes.co.in/wp-content/uploads/2025/02/Tiger-Shroff.jpeg)
रूथ बैट सेराफ – दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण ऐसी कलाकार हैं जो हर तरह के किरदार के हिसाब से ढल जाती हैं और स्क्रीन पर उनकी उपस्थिति भी शानदार होती है। इन खूबियों के दम पर वह रूथ बैट सेराफ के किरदार के लिए एकदम सही पसंद बन जाती है। वह किरदार की जटिलता को बहुत ही अच्छे से और खूबसूरती के साथ पेश कर सकती हैं।
![दीपिका पादुकोण से लेकर अमिताभ बच्चन तक: बॉलीवुड में बने तो कैसी होगी कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड 6 Deepika Padukone](https://jagruktimes.co.in/wp-content/uploads/2025/02/Deepika-Padukone.jpeg)
सैम्युएल्स/लीडर – नवाजुद्दीन सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की खूबी यह है कि वह गंभीर और अजीबोगरीब किरदार निभाने में महारत रखते हैं और इसलिए वे विलेन सैम्युएल्स स्टर्न्स के किरदार के लिए एकदम सही पसंद बन जाते हैं। लीडर का किरदार निभाते हुए उन्हें देखना रोमांचक और सिहरन पैदा करने वाला अनुभव होगा।
![दीपिका पादुकोण से लेकर अमिताभ बच्चन तक: बॉलीवुड में बने तो कैसी होगी कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड 7 Nawazuddin Siddiqui](https://jagruktimes.co.in/wp-content/uploads/2025/02/Nawazuddin-Siddiqui.jpeg)
इस तरह के सितारों के साथ ‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है जिसमें ऐक्शन, ड्रामा, और कुछ बेहतरीन डांस होंगे। सोचिए कि कैप्टन अमेरिका के तौर पर रितिक रोशन शानदार डायलॉग बोल रहे हैं और बेहतरीन स्टंट करते नजर आ रहे हैं जबकि अमिताभ रेड हल्क के रूप में स्क्रीन पर आकर गजब की परफॉर्मेंस दे रहे हैं।
‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ को जूलियस ओना ने निर्देशित किया है और इस फिल्म में फोर्ड के साथ कई शानदार सितारे हैं जिनमें एंथनी मैकी, डैनी रामिरेज़, शिरा हास, ज़ोशा रोक्मोर, कार्ल लुम्बली, जियानकार्लो एस्पोसिटो, लिव टायलर और टिम ब्लेक नेल्सन। केविन फीग और नैट मूर ने प्रोडक्शन की जिम्मेदारी संभाली है और इस तरह यह फिल्म मार्वल सिनैमेटिक यूनिवर्स में एक और बेहतरीन फिल्म के तौर पर जुड़ने जा रही है। ‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ सिनेमाघरों में 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है।