
एक्टर और राजनेता चिरंजीवी (Chiranjeevi) इन दिनों अपने विवादित बयान को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। जिस वजह से लोग उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल करते नजर आ रहें हैं। एक्टर ने कहा है कि – मैं चाहता हूँ कि मेरे बेटे राम चरण का बेटा हो जो हमारी विरासत को आगे लेकर जा सके। अब इस बयान की वजह से लोग उनसे तरह – तरह के सवाल कर रहें है। ये बयान कब कहां और कैसे हुआ वायरल चलिए जानतें हैं।
फिल्म ‘ब्रम्हा आनंदम’ के इवेंट पर क्या बोल गए एक्टर
दरअसल एक्टर चिरंजीवी हालिया अपनी फिल्म “ब्रम्हा आनंदम” के इवेंट पर पहुंचें थे। इस इवेंट के दौरान उन्होंने कहा जब मैं अपने घर जाता हूँ तो मुझे नहीं लगता मैं घर आया हूँ, क्यूंकि मैं अपनी पोतियों से घिरा हुआ रहता हूँ। मुझे लगता है मैं हॉस्टल में हूँ। मैं वहां कई औरतों से घिरा हुआ रहता हूँ। मैं अपने बेटे राम चरण से कहता हूँ कम से कम एक बेटा जो हमारे विरासत को आगे लेकर जाए।
एक्टर के बयान से नाराज हुए फैंस
इसके आगे एक्टर कहते हैं – राम चरण की बेटियां मेरे आँखों का तारा है। लेकिन कभी-कभी डर लगता है कही दोबारा बेटी ही ना हो जाए। एक्टर का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। माना जा रहा है कि एक्टर ने ये बयान से अपने आपको मुसीबत में डाल लिया है। चिरंजीवी के फैंस उनका ये बयान सुनकर काफी निराश हो गए हैं। आपको बता दें – चिरंजीवी की दो बेटियां हैं सुष्मिता और श्रीजा। उनकी चार पोतियां हैं। नविष्का, निवराती, समारा और समित। एक्टर राम चरण की एक बेटी है जिसका नाम क्लिन कारा है।