मनोज बाजपेयी ‘किलर सूप’ को लेकर खूब लाइमलाइट में बने हुए हैं। एक्टर हमेशा अपनी शानदार एक्टिंग और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।
दर्शक काफी समय से मनोज बाजपेयी की धमाकेदार सीरीज ‘फैमिली मैन’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक्टर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जिसके चलते लोग उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं।
इस बीच अब मनोज बाजपेयी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फिल्म इंडस्ट्री में क्या बदलाव होना चाहिए उस पर बात करते नजर आए। उन्होंने फिल्म मेकरस् से भी कुछ मांग की है।
मनोज बाजपेयी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी अपकमिंग फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर फैंस के बीच चर्चा में बने रहते हैं। वहीं एक्टर की हाल ही में रिलीज हुई सीरीज ‘किलर सूप’ की कहानी और स्टार कास्ट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में मनोज बाजपेयी को चैंपियन ऑफ चेंज महाराष्ट्र अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इन सबके बीच एक्टर का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें वह फिल्म मेकर्स से इंडस्ट्री में कुछ नए बदलाव को लेकर बात करते दिख रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी फिल्म मेकर्स से नए टैलेंट को मौका देने और सपोर्ट करने की मांग करते नजर आए।