
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अब बॉलीवुड में किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं। सिंगर की सोशल मीडिया पर भी काफी तगड़ी फैन फॉलोविंग है लेकिन अब सिंगर के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ गयी है। बीते दिनों सिंगर को लेकर खबर थी कि अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म नो एंट्री 2 (No Entry 2) में नजर आने वाले हैं। सिनेमा लवर के लिए यह एक बड़ा फैसला था कि अब यह फिल्म का सीक्वल बनने को तैयार हैं। वही अब सिंगर दिलजीत दोसांझ इस फिल्म का हिस्सा नहीं है। क्या है कारण किस वजह से एक्टर नहीं आएंगे नजर चलिए जानतें हैं।
नई कहानी के साथ नए स्टार कास्ट
आपको बता दें, फिल्म की पुरानी स्टार कास्ट इस फिल्म में नजर नहीं आने वाली है। फिल्म के पहले पार्ट में सलमान खान, फरदीन खान, अनिल कपूर और बिपाशा बसु जैसे सितारे मुख्य भूमिका में नजर आए थे। वही अब फिल्म के दूसरे पार्ट में वरुण धवन, अर्जुन कपूर जैसे एक्टर लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म की एक्ट्रेस को लेकर मेकर्स की ओर से कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, सिंगर दिलजीत दोसांझ और फिल्म मेकर्स के बीच आपसी मतभेद के कारण अब सिंगर फिल्म में नजर नहीं आएंगे। बताया जा रहा था कि सिंगर इस फिल्म के लिए काफी एक्ससिटेड थे लेकिन अब वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।
मेकर्स पर आयी बड़ी मुसीबत
सिंगर के यह फैसले के कारण मेकर्स नए एक्टर की तलाश में हैं। इस वजह से मेकर्स को नई मुसीबत का सामना करना पर सकता है। लेकिन इस बात पर अभी तक ना ही सिंगर और ना ही मेकर्स की ओर से कोई अधिकारी जानकारी सामने आयी है। फिल्म की शूटिंग फिलहाल शुरू नहीं हुई है। मेकर्स नो एंट्री के लिए एक्ट्रेस की भी तलाश कर रहे हैं।