Dhoom Dhaam Movie Review: Yami Gautam की ने क्या मचा दिया धूम ? जानिए कैसी है फिल्म

Varsha Mishra
3 Min Read
l17820250207112947 1
Dhoom Dhaam Movie Review: Yami Gautam की ने क्या मचा दिया धूम ? जानिए कैसी है फिल्म 3

यामी गौतम (Yami Gautam) स्टारर फिल्म धूम धाम (Dhoom Dhaam) इन दिनों नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है। यह फिल्म काफी लंबे समय से सुर्ख़ियों में चल रही थी। फिल्म में यामी के अपोजिट प्रतिक गाँधी नजर आएंगे। एक्शन कॉमेडी के साथ यह फिल्म एक बेहद ख़ास मैसेज देती है कि किस वजह से लड़कियों को घर में झूठ बोलने की जरूरत पड़ती है। क्या कुछ है फिल्म में और फिल्म की कहानी कैसी है चलिए जानतें हैं।

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म में प्रतिक और यामी (कोयल) और (वीर) के किरदार में हैं। दोनों की मुलाकात अरेंज मैरिज के जरिए होती है। शादी की रात दोनों में रोमांस शुरू होने वाला होता है। लेकिन तब दरवाजे पर एक शख्स की एंट्री होती है ये कोई और नहीं बल्कि एजाज खान होते हैं। ये पूरी कहानी ‘चार्ली’ नाम के व्यक्ति की है। जिसमे उन्हें लगता है वो वीर के साथ है। किसी तरह दोनों वहां से चले जातें हैं। फिल्म की कहानी जैसे- जैसे आगे बढ़ती है वैसे – वैसे प्रतिक को पता चलता है कि कोयल घरेलु परिवार की निडर लड़की है। प्रतिक कम समय में यह भी जान लेता है कि कोयल को गाड़ी चलाना गुंडों से लड़ना और गालियां देने भी आता है। फिल्म में वीर शांत और सीधे स्व्भाव के हैं तो वही कोयल का किरदार एकदम निडर है। 1 घंटा 48 मिनट की यह फिल्म समय के साथ और मजेदार होती जाती है। इस फिल्म में यामी का मोनोलॉग शानदार ढंग से दिखाया गया है। जिन्होंने मिनटों में ही कहानी के मुद्दे को समझा दिया है।

डायरेक्शन और एक्टिंग

फिल्म में प्रतिक गाँधी और यामी गौतम की एक्टिंग बेहद शानदार है। घरेलु लड़की से लेकर एक्शन तक यामी ने अपने आप को साबित कर दिया है। फिल्म में यामी के अलावा प्रतीक गांधी और एजाज खान भी है जिनके किरदार से हमेशा ही फैंस ठहाके लगाते रहते हैं। फिल्म का डायरेक्शन काफी बेहतरीन है।

कुल मिलाकर यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए।

रेटिंग 3 / 5

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version