
Deva Trailer Launch : बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी फिल्म “देवा” को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहें हैं, जहां एक तरफ शाहिद अपनी फिल्म के प्रोमोशन में व्यस्त हैं वहीं इस बीच शाहिद अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चाओं का हिस्सा बन चुकें हैं।
दरअसल बॉलीवुड के हैंडसम बॉय शाहिद “देवा” में साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के संग स्क्रीन शेयर करतें नजर आनें वालें हैं, वहीं आज यानि 17 जनवरी को देवा का ट्रेलर लांच किया गया इस ट्रेलर लांच पर फिल्म के सारे स्टार कास्ट मौजूद थें। रेड कारपेट इवेंट के दौरान शाहिद और पूजा की जोड़ी पर फैंस जमकर प्यार भी लुटाएं हैं, सोशल मीडिया पर शाहिद और पूजा की खूब सारी तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं।
सैफ के लिए शाहिद हुए परेशान ?
करीना और शाहिद की लव स्टोरी तो जग जाहिर है यह बात तो हम सब जानतें हैं कि एक जमानें में करीना और शाहिद की लव स्टोरी की चर्चा बी टाउन की गॉसिप हुआ करतीं थीं, लेकिन तक़दीर में दोनों का मिलना नहीं लिखा था लेकिन ‘देवा’ के ट्रेलर लांच पर शाहिद ने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया,इस ट्रेलर लांच पर शाहिद से जब पूछा गया कि सैफ के साथ हुए इस दुर्घटना पर आपका क्या कहना हैं ? इस पर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, यह काफी ज्यादा हैरान करने वाली बात है कि किसी के साथ ऐसी घटना होना वो भी मुंबई जैसे शहरों में हम सब की प्रार्थना उनके साथ हैं एक्टर का ये जवाब सुनकर हर कोई हैरान हो गया साथ ही चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है।
कब होगी फिल्म सिनेमाघरों पर रिलीज़ ?
मशहूर मलयालम डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनी और ज़ी स्टूडियोज़ व रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस की गई ‘देवा’ एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर होने वाली है। ये फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज़ हो रही है। फिल्म ‘देवा’ में शाहिद और पूजा हेगड़े की जोड़ी हमें देखने को मिलने वाली है।
रिपोर्ट – वर्षा मिश्रा