
एक्ट्रेस नुसरत भरुचा (Nushrat Bharucha) इन दिनों अपने दमदार किरदार से फैंस के दिलों में जगह बना रही हैं। एक्ट्रेस की फिल्म छोरी 2 (Chhorri 2) का टीजर रिलीज कर दिया गया है। एक बार फिर टीजर में खौफनाक मंजर देखने हमें मिला है। फिल्म छोरी साल 2021 में रिलीज हुई थी। यह एक सामाजिक बुराईयों और माँ के प्यार की दिलचस्प कहानी बयां करती है।
छोरी 2 की क्या है कहानी
छोरी 2 का टीजर सोशल मीडिया पर मेकर्स ने शेयर किया है। हालांकि टीजर को देखकर कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है। एक्ट्रेस नुसरत भरुचा यह फिल्म के पहले पार्ट का भी हिस्सा थी वही उनका किरदार पिछले पार्ट की तरह ही साक्षी के किरदार में नजर आयेगा। टीजर में हमें सोहा अली खान की झलक देखने मिली है।
जल्द होगा फिल्म का प्रीमियर
छोरी 2 का प्रीमियर 11 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को डायरेक्टर विशाल फुरिया ने किया है। फिल्म की कहानी अजीत जगतप ने लिखी है। इस फिल्म में हॉरर का मसाला पहले पार्ट से ज्यादा देखने को मिलने वाला है। नुसरत भरुचा और सोहा अली खान के अलावा सौरभ गोयल, पल्लवी अजय जैसे कई कलाकार हमें देखने को मिलने वाले हैं।