
फेमस टीवी शो बालवीर (Baalveer) में नजर आ चुके एक्टर देव जोशी (Dev Joshi) इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। कुछ ही महीनों पहले देव जोशी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आरती संग सगाई रचा ली है। इस बीच अब एक्टर ने अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर कर फैंस को नया सरप्राइज दे दिया है। दोनों ने यह शादी नेपाल में की है,अपने करीबी दोस्त और परिवारवालों की मौजूदगी में।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
सोशल मीडिया पर देव ने कई सारी तस्वीरों को शेयर किया है। अपनी शादी के लिए देव ने ऑफ वाइट शेरवानी को चुना वही उनकी गर्लफ्रेंड रेड कलर के लहंगे में नजर आईं। दोनों तस्वीरों में बेहद ही प्यारे लग रहे हैं। तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है कि देव किस तरह से अपनी पत्नी आरती पर प्यार लुटा रहे हैं। देव ने फोटो पर बेहद प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है – अहं त्वदस्मि मदसि त्वम् !मैं तुझसे और तू मुझसे।
हल्दी मेहंदी की कई झलकियां दिखाई
देव जोशी इन दिनों फैंस के बीच काफी एक्टिव हैं, शादी के साथ-साथ उन्होंने हल्दी मेहँदी की कई तस्वीरों को शेयर किया है। बताया जा रहा है कि देव नेपाल के दामाद बने हैं। देव बालवीर शो से घर – घर का हिस्सा बने थे। इसके अलावा उन्होंने चंद्रशेखर,हमारी देवरानी, महिमा शनिदेव की जैसे कई शो में नजर आ चुके हैं।