
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपने दमदार एक्टिंग और एक्शन के लिए जाने जातें हैं। एक्टर की हर एक फिल्म का फैंस को लंबे समय से इंतज़ार रहता है। वही बीते दिन एक्टर टाइगर श्रॉफ अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे इस खास मौके पर एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म बागी 4 (Baaghi 4) का धांसू पोस्टर आउट किया है। चलिए जानतें हैं क्या कुछ है फिल्म को लेकर अपडेट
फैंस को मिला सरप्राइज
फिल्म के पोस्टर में एक्टर का काफी ज्यादा खूंखार अंदाज हमे देखने को मिला है। ये कहना गलत नहीं होगा कि इस बार फिल्म में जबरदस्त एक्शन हमें देखने को मिलने वाला है। इस पोस्टर में एक्टर सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। साथ ही खून से भी लतपत हैं। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम पर ‘बागी 4’ का पोस्टर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे टाइगर श्रॉफ आपको एक्शन से भरपूर साल की शुभकामनाएं, रॉनी।
बाघी से टाइगर का है कोई ख़ास रिश्ता
फिल्म बागी ने टाइगर को एक अच्छे एक्टर के तौर पर उभारा है। इस फ्रेंचाइजी के पिछले तीन पार्ट में एक्टर का एक्शन रोमांस और इमोशन देखने को मिला है। लेकिन इस बात से फैंस काफी बेसब्र हैं कि अब मेकर्स ने कौन सी कहानी ऑडियंस के बीच लाने की कोशिश की है ? बागी 4 में एक्ट्रेस सोनम बाजवा के अलावा एक और एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं, लेकिन कौन है वो बी टाउन की एक्ट्रेस इस बात का मेकर्स ने कोई भी खुलासा नहीं किया है।
कब होगी रिलीज़
बागी 4 साल 2025 की हिट फिल्मों में साबित होगी इस बात में कोई दो राय नहीं है। टाइगर श्रॉफ और सोनम बाजवा स्टारर यह फिल्म 5 सितंबर को रिलीज़ की जाएगी। आपको बता दें, बागी फ्रेंचाइजी के तीन पार्ट को ऑडियंस ने खूब प्यार दिया है और यह सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई हैं।