क्या एक- दूसरे से 18 महीने से अलग हैं Yuzvendra और Dhanashree ? असली वजह का हुआ खुलासा

2 Min Read

कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) और इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) काफी लंबे समय से अपने रिश्तों को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहें हैं। ख़बरों की मानें तो, धन श्री और उनके पति युजवेंद्र चहल के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। दोनों ने अलग होने का फैसला भी कर लिया है। तलाक के फैसले ने कपल के फैंस का दिल तोड़ दिया है।

एक-दूसरे से 18 महीने से अलग हैं धनश्री और युजवेंद्र चहल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल तलाक की अंतिम सुनवाई और तमाम औपचारिकताएं निभाने के लिए मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में मौजूद हुए थे। जज ने दोनों को काउंसलर के पास भी भेजा था। उनका ये सेशन 45 मिनट तक चला। जज के पूछे गए सवालों पर दोनों ने कहा कि वो दोनोंआपसी सहमति से तलाक ले रहें हैं। पिछले 18 महीने से धनश्री और युजवेंद्र एक – दूसरे से अलग रह रहे हैं। कम्पैटिबिलिटी इशू की वजह से दोनों तलाक ले रहे हैं। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि आज से धनश्री और युजवेंद्र चहल पति-पत्नी नहीं हैं।

साल 2020 में हुई थी धनश्री और युजवेंद्र चहल की शादी

धनश्री और युजवेंद्र चहल की शादी साल 2020 में हुई थी। दोनों के प्यार की शरुआत कोरोना के दौरान लॉकडाउन में शुरू हुई थी। दोनों की शादी बेहद ही धूमधाम से हुई थी। आपको बता दें, पिछले कई दिनों से धनश्री और युजवेंद्र चहल को एक साथ स्पॉट नहीं किया गया है। यहां तक कि धनश्री और युजवेंद्र चहल ने एक- दूसरे को सोशल मीडिया से भी अनफॉलो कर दिया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version