
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर ऑडियंस के बीच राज कर रहें हैं। एक्टर की हाल ही फिल्म आज़ाद सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में अजय के अलावा राशा थडानी और अमन देवगन के एकसाथ नजर आए थे। लेकिन इन सब के बीच अब सोशल मीडिया पर एक्टर अजय देवगन का एक बयान काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
किस वजह से हुई फिल्म सिंघम अगेन फ्लॉप
एक्टर अजय देवगन जी के प्रोग्राम जी रियल हीरोज में शामिल हुए थे। उस दौरान एक्टर से पूछा गया कि, ऐसी क्या वजह रही जिस वजह से फिल्म सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं साबित हुई ? इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि सिंघम की फ्रैंचाइजी को लोगों से प्यार मिला क्यूंकि एक्शन फैंस को पसंद आया था। हम आगे ख्याल रखेंगे कि सिंघम का जो जलवा है वो ऐसे ही बरकरार रहें। एक्टर का ये बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही फैंस इस बात का भी अंदाजा लगा रहें है कि रोहित शेट्टी जल्द अब अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
क्या थी सिंघम अगेन की कहानी
सितारों से सजी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण,करीना कपूर, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ जैसे कई कलाकार नजर आए थे। तो वहीं इस मूवी में अर्जुन कपूर नेगेटिव रोल में थे। फिल्म की कहानी रामायण पर आधारित थी। इस फिल्म को अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने प्रोड्यूस किया था।
रिपोर्ट-वर्षा मिश्रा