
साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) इन दिनों अपनी फिल्म वॉर 2 (War 2) को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे हैं। इस फिल्म में एक्टर नेगेटिव किरदार में है। जहाँ उनका मुकाबला कबीर यानी ऋतिक रोशन होने वाला है। वही अब एक्टर की अपकमिंग फिल्म को लेकर नया अपडेट आ गया है। एक्टर की अगली फिल्म माइथोलॉजिकल ड्रामा होने वाली है जिसमें एक्टर भगवान का किरदार निभाते दिखेंगे।
फिल्म को लेकर क्या है जानकारी ?
साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर की इन दिनों कई सारी फ़िल्में है जिसे लेकर अब फैंस भी बेसब्र हो गए है। सोशल मीडिया पर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म का पोस्ट शेयर किया है। जहाँ बताया जा रहा है कि साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर त्रिविक्रम इस फिल्म का डायरेक्शन करेंगे। माइथोलॉजिकल ड्रामा पर बनने वाली यह फिल्म में जूनियर एनटीआर भगवान कुमारास्वामी की भूमिका निभाते दिखेंगे। इस अनाउंसमेंट के बाद से साउथ सुपरस्टार के फैंस की उत्सुकता बढ़ती दिख रही है।
क्या एक्टर का यह फैसला है सही ?
आपको बता दें, इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर हॉरर कॉमेडी फिल्मों का बोलबाला हमें देखने को मिल रहा है। जिसके बाद एक्टर अब माइथोलॉजिकल ड्रामा लेकर आ रहे हैं। ऐसे में एक्टर ने काफी ज्यादा अपने किरदार को चेंज किया है। एक्शन फिल्म वॉर 2 से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है। लेकिन अब इस फिल्म ने भी फैंस का इंतज़ार बढ़ा दिया है। यह देखना अब दिलचस्प रहने वाला है कि माइथोलॉजिकल ड्रामा पर आधारित इस फिल्म का मेकर्स कब अनाउंसमेंट करने वाले हैं।