
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी फिल्म जाट को लेकर सुर्ख़ियों में चल रहे हैं। एक्टर की यह फिल्म हालही में ओटीटी पर रिलीज हुई है। जिसे फैंस की तरफ से खूब प्यार दिया जा रहा है। वही अब एक्टर की अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border2) को लेकर नई अपडेट आ गई है। क्या कुछ है फिल्म को लेकर अपडेट चलिए जानतें है।
बदल गई फिल्म की रिलीज डेट
एक्टर सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 में कई सारे सितारें आपको देखने को मिलेंगे। एक्टर कुछ दिन पहले इस फिल्म की शूटिंग देहरादून में कर रहे थे। जहाँ से उन्होंने सोशल मीडिया पर कई सारी तस्वीरों को भी शेयर किया था। फिल्म की अनाउंसमेंट के वक़्त मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट 23 जनवरी 2026 की बताई थी लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, यह फिल्म अब 23 को रिलीज ना होकर 26 जनवरी यानी रिपब्लिक डे को रिलीज की जाएगी। देहरादून की शूटिंग के बाद एक्टर कुछ दिनों के लिए ब्रेक पर है। कुछ दिनों में फिर वो वापस से शूटिंग शुरू करेंगे।
कौन – कौन से कलाकार आएंगे नजर ?
फिल्म में वरुण धवन और अहान शेट्टी भी नजर आएंगे। आपको बता दें, फिल्म की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स की ओर से कोई फैसला अभी तक नहीं लिया गया है। फिल्म की शूटिंग अब कुछ महीनो में कम्पलीट हो जाएगी यह देखना दिलचस्प रहने वाला है कि, क्या फिल्म की रिलीज डेट बदलेगी ? या फिर मेकर्स अपने ओर से क्या फैसला सुनाएंगे।