
लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार मोस्ट-अवेटेड बाइलींगुअल एक्शन ड्रामा ‘डाकू’ (Dacoit) का हिंदी टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। महज़ डेढ़ मिनट का यह टीज़र दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाता है, जहां एक्शन की धार है, इमोशन की गहराई है और सस्पेंस हर फ्रेम में मौजूद है। टीज़र देखते ही साफ हो जाता है कि फिल्म बड़े पर्दे पर जबरदस्त रोमांच देने वाली है।टीज़र में अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर की जोड़ी दमदार अंदाज़ में नज़र आती है। दोनों का इंटेंस लुक और बॉडी लैंग्वेज कहानी की गंभीरता को बखूबी दर्शाता है। वहीं, अनुराग कश्यप एक अहम किरदार में दिखते हैं, जिनकी मौजूदगी फिल्म के टकराव और तनाव को और बढ़ा देती है। तीनों कलाकारों की झलक ने ही फिल्म को लेकर उत्सुकता को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।टीज़र लॉन्च को खास बनाने के लिए मेकर्स ने एक ही दिन में दो शहरों में भव्य इवेंट आयोजित किया। जहां तेलुगु टीज़र हैदराबाद में रिलीज़ किया गया, वहीं हिंदी टीज़र को मुंबई में शानदार तरीके से पेश किया गया। इस मौके पर अदिवी शेष, मृणाल ठाकुर, अनुराग कश्यप और निर्देशक शनील देवो मौजूद रहे। 1 मिनट 36 सेकंड के इस टीज़र में हाई-ऑक्टेन एक्शन, ड्रामा के साथ-साथ हल्की सी रोमांटिक झलक भी देखने को मिलती है।‘डाकू’ निर्देशक शनील देवो के करियर की पहली फिल्म है, जिसे सुप्रिया यारलगड्डा ने प्रोड्यूस किया है। सह-निर्माता हैं सुनील नारंग, जबकि फिल्म को अन्नपूर्णा स्टूडियोज़ प्रस्तुत कर रहा है। खास बात यह है कि फिल्म को हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में एक साथ शूट किया गया है। इसकी कहानी और स्क्रीनप्ले को अदिवी शेष और शनील देवो ने मिलकर तैयार किया है।पैन-इंडिया स्तर पर रिलीज़ होने जा रही ‘डाकू’ 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। गुड़ी पड़वा और ईद के लंबे वीकेंड पर रिलीज़ होने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकती है। टीज़र ने तो बस झलक दिखाई है, अब दर्शकों को बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर और रिलीज़ का इंतज़ार है।
