पेटीएम और एक्सिस बैंक थर्ड पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (टीपीएपी) बनने के लिए इस हफ्ते एनपीसीआई के पास आवेदन करेंगे। अगर उन्हें इसकी मंजूरी मिल जाती है तो पेटीएम अपनी यूपीआई सर्विस जारी रख पाएगा। मनी कंट्रोल ने इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की है।
अभी पेटीएम अपनी यूपीआई सर्विस पेटीएम पेमेंट बैंक के जरिए देता है, लेकिन आरबीआई ने पेटीएम के इस बैंक पर रोक लगा दी है। 15 मार्च के बाद यूजर न तो फास्टैग जैसी सर्विस के इस्तेमाल के लिए वॉलेट में पैसा डाल पाएंगे और न ही यूपीआई चलेगा। इस लिहाज से पेटीएम के लिए एनपीसीआई की मंजूरी काफी अहम है।
पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस ने हाल ही में ये भी बताया था कि उसने मर्चेंट्स पेमेंट्स के सेटलमेंट के लिए भी एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप की है। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों पार्टी पिछले कुछ दिनों से यूपीआई की संस्था एनपीसीआई के साथ चर्चा में हैं।पेटीएम के यूजर्स को यूपीआई पेमेंट में कोई समस्या न हो इसे ध्यान में रखते हुए NPCI तेजी से इस एप्लीकेशन पर काम कर सकती है।