Barmer। बाड़मेर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र के जैसलमेर नेशनल हाईवे के पास एक स्कॉर्पियो और बोलेरो कैंपर के बीच भिड़त हो गई हादसे मे स्कार्पियो मे सवार एक डॉक्टर व मेडिकल स्टूडेंट की मौत हो गई वही चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया वहीं मृतको के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चेरी में रखवाया। घटना के बाद मृतकों के परिवार वह जिला अस्पताल में शोक की लहर फैल गई।
जानकारी के अनुसार डॉ. अशोक कुमार अपने अन्य पांच साथियों के साथ अस्पताल ड्यूटी से वापस मेडिकल कॉलेज की तरफ लौट रहे थे इस दौरान NH 68 जैसलमेर रोड पर स्कॉर्पियो गाड़ी बोलेरो कैंपर से टकराई हादसे में डॉक्टर अशोक कुमार व मेडिकल स्टूडेंट रमेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई वही स्कॉर्पियो में सवार अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना मिलने के बाद ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया वहीं मृतकों के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
घायलों में से एक को प्राथमिक उपचार के बाद अहमदाबाद रेफर किया गया। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। जिला अस्पताल प्रशासन द्वारा डॉक्टर की हादसे में मौत के बाद श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान समस्त जिला अस्पताल के डॉक्टर व मेडिकल स्टूडेंट ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रदान की।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल