
बाड़मेर (Barmer) शहर के स्टेशन रोड़ स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर में सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल का 1074 वां जन्मोत्सव पूज्य सिंधी पंचायत ऐ पूज्य लाल साहिब मंदिर द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर पदाधिकारियों ने बैठक कर सनी कटारी, सवाई छुटवानी, विजय लालवानी, सुनिल सेवकानी, महेश मेघानी को मेले को सफल बनाने की कमान दी गई व महिला मण्डल में मीना ठाकवानी, उषा खियाणी को जिम्मेदारी सौंपी गई।
मंदिर प्रवक्ता भगवान दास आसवानी ने बताया कि शनिवार (22 मार्च 2025) शनिवार को रंगोली, गुब्बारा, गरबा नृत्य प्रतियोगिता, रविवार (23 मार्च 2025) को कुर्सी, मेहंदी, नींबू चम्मच, सोमवार (24 मार्च 2025) रस्साकसी विचित्र वेशभूषा गरबा नृत्य, मंगलवार (25 मार्च 2025) अंत्याक्षरी चाकलेट प्रतियोगिता, बुधवार (26 मार्च 2025) भजन सिंधी छैज पुष्प होली, गुरुवार (27 मार्च 2025) माता की चौकी कैलाश एण्ड पार्टी जोधपुर द्वारा आयोजित की जाएगी जिनके भामाशाह मां अंबे इलेक्ट्रॉनिक मनोज कुमार खुब चंदानी परिवार द्वारा, शुक्रवार (28 मार्च 2025) खाटूश्यामजी का भव्य कीर्तन भरत गोयल बालोतरा, सोनू जोधपुर व कालू शर्मा द्वारा होगा जिसका संचालन श्याम सेवा समिति द्वारा संचालन किया जाएगा। जिसमें बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी, बबिता बहिन संचालिका ब्रम्हा कुमारी आश्रम अतिथि रहेंगे।
वही, शनिवार (29 मार्च 2025) को सुबह 9 बजे महिलाओं द्वारा दो पहिया वाहन रैली, लंगर प्रसाद, शाम 6 बजे प्रतिभा, भामाशाह , समाज सेवी का सम्मान समारोह मैरिट में आने वाले को गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल व प्रथम से स्नातक तक सभी विधार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा व रात्रि 8 बजे होजमालो रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम दीपिका जोधपुर द्वारा आयोजित किया जाएगा जिसमें सासंद उम्मेदाराम बेनीवाल, विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, आजाद सिंह प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव समाज सेवी तेजदान चारण उपस्थित रहेंगे व रात्रि में शानदार आतिशबाजी कर केक काटा जाएगा।
रविवार (30 मार्च 2025) को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण, 10 बजे दो पहिया वाहन रैली, दोपहर 1 बजे लंगर प्रसाद, शाम 6 बजे विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें झांकी इस बार नऐ रूप में होगी व रात्रि 9 बजे झूलेलाल किकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आदर्श स्टेडियम में पार्षद राजीव तनसुखानी व विजय चंचलानी द्वारा आयोजित किया जाएगा व आम लंगर प्रसाद का आयोजन किया जाएगा।
सोमवार (31 मार्च 2025) को दोपहर 1 बजे आरती कर महाप्रसादी आम लंगर का आयोजन किया जाएगा व शाम 6 बजे आरती व पल्लव के साथ मेले का समापन होगा। इस अवसर पर पुरे शहर को रंगीन लाईटों,आयोलाल झूलेलाल की लाल पताकाओं व स्वागत द्वार, होल्डर, बैनर व मंदिर को गुलाब के फुलों से सजाया जाएगा।
मंदिर के मंत्री भगवान दास ठारवानी ने बताया कि आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटी बनाकर कार्य क्रम को सफल बनाने के लिए कमेटी गठित की गई व 30 मार्च रविवार को सिंधी समाज के प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। 22 से मंदिर के पदाधिकारियों द्वारा डोर टू डोर आमंत्रण पत्र, कैलेण्डर व फोल्डर वितरण किए जाएंगे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल