बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव श्री सुबीर कुमार मंगलवार को बाड़मेर पहुंचे। उन्होंने दो दिवसीय बाड़मेर दौरे के पहले दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्थाएं देखी। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने आम लोगों से बात की और उनके क्षेत्र में जलापूर्ति की स्थिति और गुणवत्ता के बारे में पूछा।
उन्होंने जल विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे शहर में नियमित रूप से पानी की आपूर्ति बनाये रखें ताकि भीषण गर्मी में आमजन को परेशानी का सामना न करना पड़े। प्रभारी सचिव के निरीक्षण के दौरान आमजन ने पेयजल आपूर्ति की स्थिति को लेकर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत,अधीक्षण अभियंता पीएचईडी विपिन जैन, अधीक्षण अभियंता परियोजना जेपी शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
गौशाला पहुंच लिया चारा-पानी आपूर्ति का जायज़ा
इस दौरान प्रभारी सचिव श्री सुबीर कुमार बाड़मेर अहमदाबाद राजमार्ग स्थित नंदी गौशाला भी पहुंचे। उन्होंने वहां पर गौशाला में चारा और पानी आपूर्ति की स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने गौशाला में नन्दी को गुड़ खिलाया और मंदिर में दर्शन किए।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर