राजस्थान के बाड़मेर जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा के निर्देशन में विशेष अभियान के तहत त्वरित अनुसंधान सेल एएसपी नाजिम अली के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए चौहटन थाना क्षेत्र में एक ट्रक से भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त को बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा को मुखबिर से इनपुट मिला था, कि एक ट्रक में अवैध डोडा पोस्ट भरकर तस्कर सप्लाई देने जा रहे हैं। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने त्वरित अनुसंधान सेल एएसपी नाजिम अली के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन कर चौहटन, डीएसपी, चौहटन थाना पुलिस, डीएसटी सहित विभिन्न थानों की पुलिस ने ट्रक का पीछा कर चोटें थाना क्षेत्र में रुकवा कर तलाशी ली, तो उसमें चावलों के कट्टों के नीचे छुपाए हुए 24 अवैध डोडा पोस्ट से भरे कटे बरामद हुए।
जिनका थाने ले जाकर वजन किया तो 491 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर ट्रक चालक लक्ष्मण व अन्य एक आरोपी धर्माराम को गिरफ्तार किया है। वहीं चालक से अवैध डोडा पोस्ट खरीद फरोख्त को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ट्रक में अवैध डोडा पोस्त झारखंड से भरकर चौहटन थाना क्षेत्र के तारातरा इलाके में सप्लाई करने के लिए आ रहे थे। पुलिस अब तस्करों के नेटवर्क में कौन कौन लोग शामिल हैं इसके बारे में पता लगाने में जुट गई हैं।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर