2016 बैच की IAS अधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi) ने बाड़मेर जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण करने के बाद रविवार (8 सितंबर, 2024) को शहर के कई इलाकों में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था सुधारने एवं क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र सिंह चांदावत, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता सुराराम चौधरी अभियंता, विकास अधिकारी बाड़मेर ग्रामीण अतुल सोलंकी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सर्किट हाउस से रवाना होकर सिणधरी चौराहा, चौहटन चौराहा, बीएनसी सर्किल, अहिंसा चौराहा, स्टेशन रोड़, जोधपुर रोड़ समेत कई जगहों पर निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त विजय प्रताप सिंह को बाड़मेर शहर में सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाने के लिए NHI और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
बता दे कि IAS टीना डाबी ने शनिवार (7 सितंबर, 2024) को बाड़मेर जिला कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। जिला कलक्टर ने करीब 30 मिनट तक पत्रकारों के साथ चर्चा की और पूरे जिले की मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इसके दूसरे दिन यानी रविवार को टीना डाबी अचानक जिला कलेक्टर प्रशासनिक स्टाफ के साथ निरीक्षण पर निकली और इलाकों व चौराहों का निरीक्षण किया।
बता दे कि हाल ही में राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए 108 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए थे। IAS टीना डाबी को बाड़मेर जिले की कमान सौंपते हुए कलेक्टर के पद पर नियुक्ति किया है। टीना डाबी जिला कलक्टर जैसलमेर, वित कर विभाग में संयुक्त शासन सचिव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीगंगानगर, उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा समेत विभिन्न पदों पर सेवाएं दे चुकी है।