Barmer। बाड़मेर की शान दिव्यांग ईश्वर जांगिड़ और उनकी पत्नी सोनिया जांगिड़ ने डिजिटल साक्षरता के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जयपुर स्थित होटल क्लार्क्स आमेर में आयोजित राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RKCL) के राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में उन्हें पूरे राजस्थान में RSCIT कंप्यूटर कोर्स में सर्वाधिक एडमिशन करवाने के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
राजस्थान में पहला स्थान, 5400 से अधिक सेंटरों को पछाड़ा
राज्यभर के 5400 से अधिक RSCIT ट्रेनिंग सेंटरों में ईश्वर और सोनिया ने पहला स्थान प्राप्त कर यह सिद्ध किया कि दृढ़ संकल्प और समर्पण से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उनकी इस सफलता ने न केवल बाड़मेर बल्कि पूरे राजस्थान में प्रेरणा का संचार किया है।
दिव्यांगता नहीं बनी बाधा, बल्कि बनी प्रेरणा
ईश्वर जांगिड़ ने अपनी दिव्यांगता को कभी अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया, बल्कि उन्होंने इसे अपनी ताकत बनाकर डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी पत्नी सोनिया जांगिड़ ने हर कदम पर उनका साथ दिया और दोनों ने मिलकर यह उल्लेखनीय सफलता हासिल की।
इस अवसर पर RKCL के निदेशक रविंद्र शुक्ला, प्रोग्राम हेड अभय शंकर, क्षेत्रीय प्रबंधक हिमांशु गुप्ता, CNC इन्फोटेक के निदेशक मनीष धमेजा, बाड़मेर जिला परियोजना अधिकारी रमेश गेंवा, संजय सिंह, शक्ति सिंह, मुकेश कुमार,चंदन सिंह, सुनील कुमार, घेवर कोडेचा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
ईश्वर और सोनिया जांगिड़ की यह सफलता न केवल डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने का उदाहरण है, बल्कि यह दर्शाती है कि यदि मन में जुनून और मेहनत करने की लगन हो तो कोई भी बाधा रास्ता नहीं रोक सकती। उनकी यह उपलब्धि समाज के अन्य दिव्यांग जनों के लिए भी प्रेरणादायक साबित होगी।
रिपोर्ट ठाकराराम मेघवाल