राजस्थान के बाड़मेर में सर्व समाज और डॉ. बीआर अंबेडकर SC ST सामाजिक न्याय संस्थान द्वारा सोमवार (2 सितंबर, 2024) को जिला मुख्यालय पर में MBBS छात्र लोकेंद्र कुमार सिंह धनदे के मामले को लेकर को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कर्नाटक के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
इस मौके पर जाट महासभा के डालूराम चौधरी, दलित नेता उदाराम मेघवाल, कांग्रेस शहर अध्यक्ष करनाराम मेघवाल, कांग्रेस नेत्री शहनाज शम्मा, एडवोकेट लोकेंद्रसिंह गोरडिया, एडवोकेट दलपत सिंह सिसोदिया, बीजेपी नेता सवाई कुमावत, एडवोकेट अमित धनदे, विमल मेघवाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
बता दे कि हरसाणी के धांधेपुर निवासी MBBS छात्र लोकेंद्र कुमार सिंह धनदे की 10 जून, 2024 को कॉलेज के छात्रावास में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। इस घटना के संबंध में बेंगलुरु के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में यूडीआर संख्या 11/2024, सीआरपीसी की धारा 174(3)(iv) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। आपको बता दे, मृतक लोकेंद्र कुमार सिंह कर्नाटक के अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज और रिसर्च इंस्टीट्यूट में MBBS के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट था।