राजस्थान के बाड़मेर जिले के रामसर थाना क्षेत्र के बसरा गांव में अपने घर की छत पर सो रहे एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआवना कर मामले की जांच शुरू दी। जानकारी के अनुसार, बसरा गांव का निवासी 18 वर्षीय युवक जोगाराम सुथार महाराष्ट्र के पुणे में लकड़ी का काम करता था।
सुबह जब जोगाराम सुथार नहीं उठा तो घर वालों ने छत पर जाकर देखा तो खाट पर ही संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में मिला और उसके शरीर पर चाकू से घाव के निशान है और मोबाइल भी पास में टूटा हुआ मिला। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना रामसर थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद रामसर थाना पुलिस, रामसर सीओ संदीप सिंह, त्वरित अनुसंधान सेल ASP सहित बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेकर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि कंट्रोल रूम पर कॉल कर सूचना दी गई की जोगाराम पुत्र लाला राम सुथार उम्र 18 साल की हत्या कर दी गई है। इसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कल वह दिन में बार-बार फोन पर लंबे समय तक बात कर रहा था और रात को सोने के बाद उसकी प्रथम दृष्टया छोटे चाकू से वार कर उसकी हत्या की गई है। शरीर पर छोटे घाव के निशान हैं।
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा का कहना है कि, मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल से पता लगाया जा रहा है कि वह इतनी लंबी कल किससे बात कर रहा था। पुलिस की टीम लगातार यह पता लगाने में जुटी है। इसकी किसी ने रंजीश से हत्या की है या कोई पारिवारिक कारणों से, इस पूरे मामले को लेकर जांच की जा रही है। जल्दी इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है और परिजनों की रिपोर्ट मिलने पर मामला दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द किया जाएगा।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर