
बाड़मेर (Barmer) समाज में सकारात्मक सोच और उत्कृष्ट कार्यों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से टीम बाड़मेर द्वारा आयोजित किए जा रहे बाड़मेर गौरव सम्मान समारोह-2026 के पोस्टर का विमोचन गुरूवार को चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक मेघवाल ने कहा कि टीम बाड़मेर के सभी सदस्य पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के भाव के साथ समाजहित में कार्य कर रहे हैं, जो अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में नई ऊर्जा का संचार करते हैं और युवाओं सहित आमजन को बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। विधायक मेघवाल ने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के आयोजनों का होना आवश्यक है, ताकि समाज में सकारात्मक वातावरण बने और उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मान व पहचान मिल सके। उन्होंने टीम बाड़मेर की इस पहल की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं। इस दौरान समग्र शिक्षा के अतिरिक्त परियोजना समन्वयक श्रीराम चौधरी, प्रधानाचार्य नरसिंग जागिड़, डॉ तारा चौधरी ने बाड़मेर गौरव सम्मान समारोह की सराहना की। इस दौरान टीम बाड़मरे के उपाध्यक्ष प्रेम परिहार व सहमंत्री प्रमोद जयसवाल ने बताया कि बाड़मेर गौराव सम्मान में आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी होगी। वहीं सम्मान समारोह 8 फरवरी को आयोजित होगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारियों सौंपी गई है। इस दौरान टीम बाड़मेर के अध्यक्ष सुरेश जाटोल, महामंत्री अबरार मोहम्मद, आिइल भाई, कमल सिंहल, जितेन्द्र जाटोल, टीपू सुल्तान, सी.पी गौसाई, डॉ. गोरधनसिंह, महादानसिंह राजपुरोहित, प्रेम दौलिया, दमाराम, दीपक, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
