राजस्थान के बाड़मेर जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन भोकाल के तहत गुड़ामालानी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली मोटर चोरी वारदात गैंग का खुलासा कर एक दर्जन मोटर व एक चोरी की बाइक बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। गुड़ामालानी पुलिस थाने में जून महीने में भूराराम पुत्र भैराराम निवासी बैरड़ों का पाना पिपराली ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पानी की डिग्गी पर रखी बिजली मोटर चोरी हो गई है जिस पर गुड़ामालानी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी।
इस दौरान पुलिस ने ऑपरेशन भोकाल के तहत कार्यवाही करते हुए दो संदिग्ध स्मैक के नशेड़ी युवकों को दस्तयाब कर गहन पूछताछ की तो आरोपियों ने नर्मदा नहर के किनारे बनी पानी की डिग्रियों से कई मोटर चोरी की वारदात कबूल की। पुलिस ने दोनों ही चोरों को गिरफ्तार कर उनके निशानेदेही से एक दर्जन बिजली की मोटर बरामद की है। साथ ही उनके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
फिलहाल पुलिस दोनों ही आरोपियों से गहन पूछताछ करने में जुटी है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ही आरोपी जसाराम पुत्र राणाराम निवासी भीमथल व लुम्भाराम पुत्र टिंकू राम स्मैक के नशेड़ी है और दिन में रैकी कर रात में नशे के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। गुड़ामालानी थाना पुलिस दोनों ही आरोपियों से स्मैक फरीद फरोख्त व चोरी की वारदातों को लेकर गहन पूछताछ कर रही हैं। पुलिस को कई अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।