सायला। उपखण्ड क्षेत्र के आकवा गांव में वर्षों से बंद निर्णित रास्ते को सायला तहसीलदार हीरसिंह चारण के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा गुरुवार को खुलवाया गया। जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी सायला के आदेश की पालना में ग्राम आकवा के खसरा नंबर 755/7 रकबा 0.0738 हेक्टेयर किस्म गैर मुमकिन रास्ता जो न्यायालय के निर्णित प्रकरण संख्या 41/2017 में पारित निर्णय दिनांक 19 अक्टूबर 2020 की अनुपालना में राजस्व रेकर्ड में दर्ज है। लेकिन अप्रार्थी हरसनराम वगैरह द्वारा उक्त रास्ते को आज तक खोलने नही दिया गया।
जिस पर उक्त रिकॉर्डेड रास्ते को खुलवाने के लिए तहसीलदार सायला के आदेशानुसार जीवाणा उप तहसीलदार हुकुमसिंह सिसोदिया मय गठित टीम एवं पुलिस इमदाद के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन अप्रार्थी हरसनराम द्वारा रास्ता नही खोलने पर गठित टीम व पुलिस इमदाद की उपस्थिति में जेसीबी मशीन की मदद से रास्ते की भूमि पर पैदा किए गए अवरोध को हटाकर आवागमन को सुचारू करवाया गया।
साथ ही उक्त खुलवाए गए रास्ते पर अप्रार्थीगणों को किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नही करने एवं रास्ते के उपयोग में अवरोध पैदा नही करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान आरआई भवाराम, पटवारी जसाराम, रविन्द्रसिंह, आसकरणसिंह, एएसआई जगदीश, कांस्टेबल ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।