आबूरोड। उपखंड अधिकारी वीरमाराम ने उपखंड कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियो की बैठक ली। बाल विवाह की रोकथाम के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों को बाल विवाह के संबंध में विधिक व कानूनी जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए। आमजन तक बाल विवाह की रोकथाम हो सके। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को बाल विवाह की रोकथाम के संबंध में विद्यालयो में गतिविधि आयोजित करवाने, स्कूली बच्चो के माध्यम से वाद विवाद प्रतियोगिता व अन्य गतिविधिया आयोजित करवाने के निर्देश दिए। ताकि, बाल विवाह रोकथाम का संदेश घर-घर तक पहुुंच सके। इसी तरह महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को आगंनवाडी केंद्रो पर बाल विवाह की विधिक जानकारी देने के निर्देश दिए।
जागरूकता कार्यक्रम
अधिकारियो को विभिन्न बैठकों व क्षेत्र में भ्रमण के दौरान अधिकाधिक जागरूकता कार्यक्रम के साथ बाल विवाह एक अभिशाप होने, बाल विवाह होने पर पंडित, हलवाई, प्रिन्टीग प्रेस, विडियोग्राफर सभी के दंड के भागी होने का संदेश देने के निर्देश दिए। तहसीलदार व विकास अधिकारी को क्षेत्र में भ्रमण के दौरान बाल विवाह की रोकथाम के संबंध में जानकारी प्रदान करने को कहा गया।
जिससे आगामी अक्षया तृतीया व इससे पूर्व बाल विवाह पर रोकथाम हो सके। ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से ग्राम पंचायतों में भी जानकारी प्रदान करने के निर्देश दिए।बैठक में तहसीलदार आबूरोड मधुसुदन जोशी, विकास अधिकारी भंवरलाल लौहार, सीबीईओ सतीशचंद्र पुरोहित, थानाधिकारी बंशीलाल वैष्णव, अधिशासी अधिकारी तेजराज भंडारी समेत प्रिन्टींग प्रेस वाले भी उपस्थित थे।