राजस्थान के जालोर मैं लोकसभा आम चुनाव-2024 के संबंध में स्वीप के तहत शुक्रवार को जिला, उपखंड व तहसील स्तर पर मोटर साईकिल रैली का आयोजन कर 26 अप्रेल, मतदान दिवस पर शत-प्रतिशत के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया। जिला मुख्यालय पर रोडवेज बस स्टेंड से मोटर साईकिल रैली को विकास अधिकारी जालोर प्रदीप मायला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मोटर साईकिल रैली हरिदेव जोशी सर्किल, अस्पताल चौराहा, राजेन्द्र नगर व कॉलेज चौराहा होते हुए स्टेडियम प्रांगण पहुंची, जिसमें जिला मुख्यालय पर कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी, आईटीआई व नर्सिंग प्रशिक्षणार्थी, एनसीसी, स्काउट, एनएसएस एवं विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत 18 वर्ष से अधिक आयु के विद्यार्थियों व आम नागरिक ने भाग लिया।
मोटर साईकिल रैली के माध्यम से मतदाताओं को 26 अप्रेल, मतदान दिवस पर शत-प्रतिशत मतदान को प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी ओमप्रकाश बारिया, स्काउट सीओ सवाईसिंह भाटी, सहायक विकास अधिकारी दिनेश गहलोत, स्वीप टीम के ईश्वरसिंह सांगाणा, हिंगलाजदान, हीरालाल व हरीश गहलोत मौजूद रहेइत्यादि उपस्थित रहे।
जिलेभर में उपखंड-तहसील स्तर पर मोटर साईकिल रैली निकालकर किया जागरूक
आहोर, सायला व भीनमाल उपखंड मुख्यालयों पर मोटरसाईकिल साईकिल रैली निकालकर लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतदाताओं को 26 अप्रेल, मतदान दिवस पर शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। स्वीप के तहत शुक्रवार को आहोर उपखण्ड मुख्यालय पर सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एसडीएम) आहोर के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता के लिए उपखंड अधिकारी कार्यालय आहोर से चामुंडा माता चौक तक मोटरसाईकिल रैली निकाली गई।
जिसमें अधिकारियों-कर्मचारियों, पुलिस जवान, विद्यालयों एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी, आईटीआई व नर्सिंग प्रशिक्षार्थी, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट विद्यार्थी एवं आम नागरिकों ने शिरकत की। इस दौरान सहायक रिटर्निग अधिकारी शंकरलाल मीणा सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के कार्मिक उपस्थित रहे।