प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (22 मार्च,2024) दो दिवसीय दौरे पर भूटान पहुंच गए है। पारो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने पर पीएम मोदी का भूटानी प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने गले लगाकर स्वागत किया। इस दौरान इस दौरान पीएम मोदी को भूटानी सशस्त्र बलों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
Thank you for the warm welcome to Bhutan, PM @tsheringtobgay. May India-Bhutan friendship keep scaling new heights. https://t.co/0mulIMJht2 pic.twitter.com/JLtHWUqPSi
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2024
मिली जानकारी के मुताबिक,दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी भूटान की राजधानी थिम्पू में ग्यालत्सुएन जेत्सुन पेमा वांगचुक मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। ये अस्पताल भारत सरकार की सहायता से बनाया गया अत्याधुनिक अस्पताल है।
पीएम मोदी ने भूटान दौरे को लेकर एक पोस्ट भी साझा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ”मैं भारत-भूटान साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा। मैं भूटान के महामहिम राजा, महामहिम चतुर्थ ड्रुक ग्यालपो और प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के लिए उत्सुक हूं।”
On the way to Bhutan, where I will be attending various programmes aimed at further cementing the India-Bhutan partnership. I look forward to talks with Majesty the King of Bhutan, His Majesty the Fourth Druk Gyalpo and Prime Minister @tsheringtobgay. pic.twitter.com/tMsYNBuFNQ
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2024
बता दे कि पीएम मोदी दो दिन 22-23 मार्च को भूटान की यात्रा पर रहेंगे। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री भारत-भूटान द्विपक्षीय साझेदारी को बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आपको बता दे, इससे पहले पीएम मोदी खराब मौसम के चलते भूटान की यात्रा पर रवाना नहीं हो सके थे। दरअसल, पारो एयरपोर्ट पर चल रही खराब मौसम की स्थिति के कारण पीएम मोदी की भूटान यात्रा 21 मार्च को स्थगित कर दी गई थी।
शेरिंग तोबगे की थी पहली विदेश यात्रा
बता दे कि इससे पहले भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे 14-18 मार्च तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर थे। जनवरी 2024 में पदभार ग्रहण करने के बाद तोबगे की पहली विदेश यात्रा थी। यात्रा के दौरान पीएम टोबगे ने पीएम मोदी संग द्विपक्षीय वार्ता की थी। भूटान नरेश की तरफ से पीएम तोबगे ने पीएम मोदी को भूटान आने का निमंत्रण दिया था। पीएम मोदी ने निमंत्रण स्वीकार किया था।