वाहनों को चोरी कर उनके फर्जी दस्तावेज तैयार कर तस्करी में उपयोग करने वाले एक गिरोह का बासनी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने बदमाशों के ठिकाने पर दबिश देकर एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं रात को अन्य युवक मौके से फरार हो गए।
जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने युवक के पास से एक कार बरामद की है। जिसके दस्तावेज व नम्बर फर्जी निकले। बासनी थानाधिकारी मोहम्मद शरीफ खान ने बताया कि थाना पुलिस ने पशु आहार के पास पेट्रोल पंप के पीछे एक बाड़े पर दबिश दी थी। पुलिस को देखकर दो युवक झाड़ियों में भाग गए।
वहीं मौके से पुलिस ने कापरड़ा के कूड़ निवासी नरेश चौधरी पुत्र रामदयाल जाट को पकड़ लिया। नरेश के पास से एक स्कॉर्पियो मिली। जिसके चेसिस व इंजन नम्बर को घिसकर हटाया गया था। गाड़ी से गाड़ी के दस्तावेज व नम्बर प्लेट भी मिल। सभी जांच में फर्जी पाए गए। पुलिस ने नरेश को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में बताए कई राज
गिरफ्तार किए गए नरेश ने पुलिस की पूछताछ में भागे गए दो युवकों की पहचान कूड़ कापरड़ा निवासी सुरजाराम उर्फ सूरज पुत्र प्रतापराम जाट व डांगियावास निवासी हेमाराम विश्नोई बताई। नरेश ने बताया कि यह लोग चोरी की गाड़ियों के फर्जी दस्तावेज बनाकर इन्हें आपराधिक गतिविधियों में काम लेते है। पुलिस अब फरार हुए दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।