पाली। लोकसभा आम चुनाव 2024 के सफल संचालन को लेकर शुक्रवार को सहायक रिर्टनिंग अधिकारी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र,पाली अशोक कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में 21 से अधिक राजकीय विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों की आवश्यक बैठक पेनशर समाज भवन में आयोजित की गई।
इस दौरान एईआरओ विश्नोई ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत जिला स्तरीय स्वीप कार्य योजना को क्रियान्वित करने में फील्ड में कार्य कर रहे प्रत्येक राजकीय कार्मिक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ऐसे में हम सभी कार्यों को मिलकर स्वीप के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करके आम जन को शत-प्रतिशत मतदान करवाना है।
उन्होंने कहा की सभी विभाग के अधिकारी अपने अपने कार्यस्थल पर अधिक से अधिक कार्मिकों को चुनाव संबंधी नवीनतम निर्देश प्रदान करें साथी निर्वाचन विभाग की ओर से जारी विभिन्न एप्स को डाउनलोड करने में सहयोग करे। उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं को चिकित्सा विभाग के विभाग में के समस्त मेडिकल नर्सिंग पैरामेडिकल फार्मेसी कॉलेज में ईएलसी का गठन, एएनएम एवं आशा सहयोगिनी की प्रभावी सहभागिता, कचरा संग्रहण वेन/हूपर पर मतदाता जागरुकता संदेशों का प्रदर्शन एवं ऑडियो जंगल का प्रसारण।
राजीव गांधी सेवा केंद्र में मतदाता जागरुकता सामग्री का प्रदर्शन एवं ऑडियो वीडियो सामग्री के से प्रचार प्रसार, महात्मा गांधी नरेगा कार्य स्थल पर मतदाता पंजीकरण एवं जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन सभी राजकीय व निजी कॉलेजों में प्रभावी ईएलसी व उनके अंतर्गत नियमित विभिन्न रुचिकरण व मनोरंजन मतदाता गतिविधियों का आयोजन प्रतियोगिताएं रोल प्ले नाटक मॉक पोल प्रभात फेरी मैराथन आदि के आयोजन, की बात कही।
इस मोके पर नायब महसीलदार रमेश चन्द्र ननोमा, जिला खेल अधिकारी लहरीदास वैष्णव, गोविन्द मीणा,नृसिंग प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य कें.सी.सैनी. मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा दिलीप कर्मचंदानी, ब्लाॅक स्वीप कार्डिनेटर अनिल नामा, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार, नेहरू युवा केन्द्र जिला युवा समन्वयक राजेन्द्र जाखड, राकेष मीणा, चंदन दिवाकर,कमलेश प्रजापत, नवीन जोनी, हरिश कुमार व्यास,डा.रौनक, आदि मौजूद रहे।