जावाल। बरलूट थाना क्षेत्र के बरलूट-मंडवारिया रोड स्थित एक खेत में गुरुवार देर रात्रि को किसी अज्ञात व्यक्ति ने खेत में रखी जीरे की फसल को आग लगा दी, जिससे खेत में रखी जीरे की पूरी फसल आग से जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार बरलूट निवासी अमराराम पुत्र धर्माराम चौधरी के बरलूट मंडवारिया रोड स्थित एक खेत में करीब 40 क्विंटल से अधिक की जीरे की फसल रखी हुई थी।
जिसमें गुरुवार देर रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। इस दौरान फसल के पास निगरानी के लिए सो रहे छगननाथ को जैसे ही आग कि तपिश महसूस हुई तो उसने उठकर देखा की फसल आग से जल रही थी।
छगननाथ ने इसकी सूचना फसल के मालिक अमराराम चौधरी को दी, जिस पर देर रात्रि को मौके पर पहुंचे तब तक फसल जलकर राख हो गई। इस आग के कारण निगरानी के लिए फसल के पास सो रहे युवक का मोबाइल और खाट भी आग की चपेट में आकर जल गया।
शुक्रवार सुबह परिवादी किसान व अन्य ग्रामीणों ने घटना की जानकारी बरलूट पुलिस व पटवारी को दी, जिस पर थाने से हेड कांस्टेबल सुरेश दान व पटवारी गौरी शंकर मौके पर पहुंचे और मौका देखा। वहीं पटवारी ने फसल की मौकादेख रिपोर्ट तैयार की। वहीं किसान ने मामले को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।