अमेरिका के लॉस एंजलिस के डॉल्बी थिएटर में 96वें अकैडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर्स 2024 का आयोजन 11 मार्च, 2024 को हुआ। इस कार्यक्रम में बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेसेस समेत कई अलग-अलग केटेगरीज में अवॉर्ड दिए गए हैं। इस समारोह में फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ को बड़ी जीत हासिल हुई है। इस फिल्म को सबसे ज्यादा 13 नॉमिनेशंस मिले है, जिसमें से इस फिल्म ने 7 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।
Cillian Murphy accepts the Oscar for Best Actor for “Oppenheimer.” It's his first Oscar win and first nomination.#Oscars#Oscars2024https://t.co/X7unxQW0XY pic.twitter.com/DjRn9ahzyF
— ABC News (@ABC) March 11, 2024
फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ के एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर को उनका पहला ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म के एक्टर किलियन मर्फी ने बेस्ट एक्टर और क्रिस्टोफर नोलन ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता है। वही दूसरे नंबर पर फिल्म ‘पूअर थिंग्स’ रही। इसके अलावा फिल्म ‘द जोन ऑफ इंटेरेस्ट’ फिल्म को भी ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है। यहां देखें विनर्स की लिस्ट-
फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ ने जीते 7 ऑस्कर अवॉर्ड
बेस्ट फिल्म- ओपेनहाइमर
बेस्ट डायरेक्टर- क्रिस्टोफर नोलन
बेस्ट एक्टर- किलियन मर्फी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- रॉबर्ट डॉनी जूनियर
बेस्ट फिल्म एडिटिंग- जेनिफर लेम
बेस्ट सिनेटोग्राफी
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर
Christopher Nolan accepts his first Oscar for Achievement in Directing for “Oppenheimer.”#Oscars#Oscars2024https://t.co/X7unxQW0XY pic.twitter.com/sSS0yqMOET
— ABC News (@ABC) March 11, 2024
फिल्म पुअर थिंग्स ने जीते 3 ऑस्कर अवॉर्ड
बेस्ट एक्ट्रेस – एमा स्टोन
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन – होली वाडिंगटन
प्रोडक्शन डिजाइन- जेम्स प्राइज और शोना हेथ
फिल्म ‘द जोन ऑफ इंटेरेस्ट’ ने जीते 2 ऑस्कर अवॉर्ड
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- द जोन ऑफ इंटेरेस्ट
बेस्ट साउंड- द जोन ऑफ इंटेरेस्ट
इन फिल्मों को भी मिले ऑस्कर अवॉर्ड
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस – ड वाइन जॉय रैंडोल्फ (द होल्डओवर्स)
ओरिजिनल स्क्रिनप्ले- जस्टिन ट्रेट और ऑर्थर हरारी (एनाटॉमी ऑफ ए फॉल)
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- वाट वाज आई मेड फॉर (बार्बी)
लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- 20 डेज इन मरियोपोल
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- गॉडजिला माइनस वन
डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द लास्ट रिपेयर शॉप
फिल्म ‘टू किल अ टाइगर’ भी ऑस्कर के लिए थी नॉमिनेटेड
जानकारी के मुताबिक, लॉस एंजलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित हुए ऑस्कर अवॉर्ड 2024 के लिए फिल्म ‘टू किल अ टाइगर’ को भी नॉमिनेट किया गया था। ये फिल्म झारखंड में हुए रेप पर बनी थी। इस फिल्म का डायरेक्शन निशा पाहुजा ने किया है। हालांकि, ये फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड नहीं जीत पाई।
ऑस्कर के स्टेज पर न्यूड पहुंचे जॉन सीना
बता दे कि जॉन सीना ने ऑस्कर्स 2024 के स्टेज पर न्यूड पहुंचकर लोगों के होश उड़ा दिए। दरअसल जॉन सीना अकैडमी अवार्ड्स के मंच पर अचानक ही आ गए। इस दौरान उन्होंने एक भी कपड़े नहीं पहने थे। उन्हें बिना कपड़ों के देखकर सभी हैरान रह गए।
सभी को समझ ही नहीं आया कि आखिर जॉन सीना बिना कपड़ों के क्या जाहिर करना चाहते हैं। इसके बाद कई लोग स्टेज पर एक लंबी चादर लिए दौड़ते आए और उन्हें पुराने जमाने के लिबास के अनुसार उस चादर में लपेट कर तैयार कर दिया।
ऑस्कर के स्टेज पर न्यूड पहुंचे जॉन सीना
◆ न्यूड होकर प्रेजेंट किया अवॉर्ड#Oscars2024 | #Oppenheimer | John Cena | #JohnCena pic.twitter.com/kyFKE9UJka
— News24 (@news24tvchannel) March 11, 2024
दरअसल, होस्ट जिमी किमल 50 वर्ष पहले की बात स्टेज पर कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि 50 वर्ष पहले एक अवॉर्ड इवेंट में एक शख्स बिना कपड़ों के ही पहुंच गया था। तभी जॉन सीना छुपते हुए नजर आए। जॉन सीना पूरी तरह बिना कपड़ों के थे।
उन्होंने एक तख्ती से खुद को कवर करने का प्रयास किया था। वो बिना कपड़ों के ही आगे आते हैं और बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के विजेता के नाम की घोषणा करते हैं। इसी बीच जिमी किमल उन्हें कपड़े में लपेटते हैं। ये पूरा मामला एक प्रैंक था। अब जॉन सीना का इस इवेंट से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।