पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली के फरार टीएमसी नेता शाहजहां शेख को आखिरकार उत्तर 24 परगना के मिनाखा इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने शाहजहां को गुरुवार सवेरे ही सरबेरिया इलाके से उठाया था। फिलहाल उसे बशीरहाट में पुलिस लॉकअप में रखा गया है। शाहजहां को गिरफ्तारी के बाद बशीरहाट कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 10 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। बाद में तृणमूल कांग्रेस ने शाहजहां शेख को पार्टी से निलंबित कर दिया।
साथियों के साथ एक घर में छिपा था
शाहजहां शेख को उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली से लगभग 30 किलोमीटर दूर मिनाखा में एक घर से गिरफ्तार किया गया। शेख कुछ साथियों के साथ एक घर में छिपा था।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को कहा था कि सीबीआई, ईडी या पश्चिम बंगाल पुलिस शेख को गिरफ्तार कर सकती है। इसके 24 घंटे के भीतर ही शेख को हिरासत में ले लिया गया।
राज्यपाल की थी 72 घंटे की डेडलाइन
राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने शेख की गिरफ्तारी के लिए सोमवार रात राज्य सरकार को 72 घंटे की ‘समय सीमा’ दी थी। राज्यपाल ने कहा था कि अंधकार के बाद उजाला जरूर होता है। मैं इसका स्वागत करता हूं।