सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘योद्धा’ के हाल ही में बीटीएस सामने आए। जिनमें सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म की टीम के साथ नजर आए। उन्होंने फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें भी शेयर कीं। वीडियो की शुरुआत 2..1.. एक्शन से होती है। आगे सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म की शूटिंग के बारे में बताते नजर आते हैं।
वे कहते हैं- ‘योद्धा’ एक कॉन्सेप्ट एक्शन फिल्म है। इस तरह की फिल्म हिंदी सिनेमा में कभी नहीं बनी। उन्होंने आगे कहा- मैंने इस तरह का किरदार कभी नहीं निभाया। अरुण कत्याल के रोल के लिए मैंने बहुत ट्रेनिंग ली है। अरुण, जो कि फिल्म में एक कमांडो है, उनकी जिंदगी में कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से वो जिंदगी के एक अलग इंटेंस फेस में चले जाते हैं।
फिल्म में ज्यादातर एक्शन सीन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुद किए हैं। फिल्म के इस 2 मिनट 30 सेकंड के वीडियो में डायलॉग- ‘मैं रहूं ना रहूं, देश हमेशा रहेगा’ काफी इम्पैक्टफुल लगा। फैंस ने भी वीडियो पर अपने रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा- सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘योद्धा’ के किरदार में जंच रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- बॉलीवुड में अगली बड़ी हस्ती सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं। ‘योद्धा’ फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा कमांडो के रोल में दिखेंगे।
मिलिट्री मैन बने सिद्धार्थ आतंकवादियों का खात्मा करते नजर आएंगे। वहीं एक्ट्रेस राशी खन्ना के साथ उनका लव एंगल दिखाया जाएगा। दिशा पाटनी फिल्म में एयर होस्टेस का किरदार निभाएंगी। योद्धा’ का निर्देशन सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा ने किया है। यह धर्मा प्रोडक्शंस की पहली एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी है।
‘योद्धा’ को सबसे पहले 7 जुलाई 2023 में रिलीज किया जाना था, हालांकि कुछ दिक्कतों के चलते फिल्म को टाल दिया गया। फिल्म की दूसरी रिलीज डेट 15 सितंबर थी, हालांकि ‘जवान’ से क्लैश रोकने के लिए फिल्म को फिर पोस्टपोन कर दिया गया था। अब ये फिल्म 15 मार्च को रिलीज होगी।
साल 2021 में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ में एक्टर ने कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था। देशप्रेम की भावना को जगाती ये फिल्म सिद्धार्थ के करियर के लिए काफी अहम साबित हुई। जहां सिद्धार्थ के काम की जमकर तारीफ हुई थी।