राजस्थान के अलवर जिले के तिजारा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी ने विधुत विभाग में लाइनमैन जितेन्द्र कुमार को 10 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही टीम अब उसके आवास सहित अन्य ठिकानों की तलाशी कर रही है.
बताया जा रहा है कि लाइनमैन ने विजिलेंस चेकिंग रिपोर्ट (VCR) नहीं भरने की एवज में 20 हजार रुपये घूस मांगी थी. जिसके बाद पीड़ित हसन मोहम्मद ने ACB विभाग में लिखित शिकायत दी थी.
वही,ACB के इंस्पेक्टर प्रेम सिंह ने बताया कि तिजारा के हसनपुर माफी गांव निवासी हसन मोहम्मद ने को अलवर ACB में लिखित शिकायत दी थी. शिकायत में कहा था कि विद्युत निगम के लाइनमैन जितेंद्र कुमार ने उसके घर का बिजली कनेक्शन कट कर दिया है. साथ ही VCR नहीं भरने की एवज में 20 हजार रुपये घूस राशि मांग कर परेशान कर रहा है.
इसके बाद ACB जयपुर के निर्देश पर शिकायत का सत्यापन कराया गया, जो सही पाया गया. फिर ACB ने हसन मोहम्मद को 10 हजार रूपये दिए और लाइनमैन जितेंद्र कुमार के पास भेजा. परिवादी के इशारे करते ही ACB ने आरोपी लाइनमैन को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए दबोच लिया.