साण्डेराव स्थानीय नगर के हनुमान चौक स्थित अति प्राचीन भगवान ऋषभदेव जैन मंदिर की शिखर पर गुरुवार को विशेष पूजा अर्चना के बाद गाजों बाजों व ढोल नगाड़ों के साथ मंदिर के शिखर पर नई ध्वजा चढ़ाई गई। हनुमान चौक स्थित अति प्राचीन भगवान ऋषभदेव जैन मंदिर की 91 वीं वर्षगांठ पर जैन संत रत्न सुरीश्वरजी महाराज की पावन निश्रा में गुरुवार सवेरे 9:15 बजे मंदिर में धीरज कुमार सांकलचंद फालानिया परिवार की और से ध्वजा की सहस्त्र भेदी पूजा जैन विधि कारक एवं संगीतकार जगदीश
भाई बिसलपुर की और से मंदिर परिसर में विशेष पूजा अर्चना करवाने के बाद विधि विधान से मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराई गई, मंदिर की वर्षगांठ पर धर्म ध्वजा के दौरान सांकलचंद ताराचंद फालनिया परिवार की और से महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इस दौरान ऋषभदेव जैन मंदिर पेढ़ी ट्रस्ट अध्यक्ष संघवी बाबुलाल सिरोया, विनोद कुमार साकरिया,शांति लाल फालनिया, सोहन लाल साकरिया, निर्मल कुमार साकरिया, कमलेश कुमार, दिनेश कुमार, प्रवीण कुमार सहित बड़ी संख्या में जैन समाज बंधु उपस्थित थें।