पाली में दो सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार सुबह सैकड़ों सफाईकर्मी नगर परिषद परिसर के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है। उन्होंने वर्ष 2018 की भर्ती में लगे सफाईकर्मियों को उनके मूल पद पर लगाने और दीपावली का बकाया बोनस दिलाने की मांग की।
राजस्थान सफाई मजदूर कांग्रेस के तत्वावधान में सोमवार को नगर परिषद के सफाईकर्मी नगर परिषद के बाहर धरने पर बैठ गए। जिलाध्यक्ष अर्जुन चौहान ने बताया कि उनकी मांगों को लेकर उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे, लेकिन निस्तारण नहीं हुआ। इस पर सोमवार को उन्हें धरने पर बैठना पड़ा। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी वे धरना जारी रखेंगे।
इनकी रही मौजूदगी
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अर्जुन चौहान, कालूराम आदिवाल, नगर पालिका फेडरेशन अध्यक्ष बादलसिंह मेड़तिया, विनोद आदिवाल, चम्पालाल हंस, बस्तीराम छपरीबंद, देवाराम ढंजा, देवाराम जोड़, गोपाल आदिवाल, शांतिलाल कंडारा, विक्रम रील, भोजूमल आदिवाल, राजाराम कंडारा, अनिल आदिवाल, अशोक रील, मुकेश गुजराती, मुकेश बारेसा, राजेश कंडारा, राजू आदिवाल, विनोद जावा, शिव आदिवाल, भैरजी महाराज, कैलाश अदिवाल, नेमीचंन्द परिहार, मदन कंडारा, घीसूलाल चणाल, रतन अटवाल, आनन्द धरी, अशोक वाल्मीकि, दिनेश अटवाल, मुकेश घावरी, जगदीश आदिवाल, आशा, राधा, भारती, ममता, सरोज, इंद्रा, सुशीला, पप्पु देवी, सहित कई सफाईकर्मी धरने पर बैठे रहे।