भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज दूसरा टेस्ट विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। शुरुआती दो टेस्ट में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर्सनल कारण के चलते टीम का हिस्सा नहीं थे। तीसरे टेस्ट में उनकी वापसी का हर किसी को इंतजार हैं। लेकिन अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोहली के वापसी की कोई जानकारी नहीं है।
वहीं किंग कोहली के दोस्त डिविलियर्स की माने तो वे अपने दूसरे बच्चे के होने की वजह से शुरुआती टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे। इस बीच बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कोहली की वापसी पर अपडेट दिया।
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा है कि परिवार पहले आता है, जैसा कि बीसीसीआई की प्रेस रिलीज में कहा गया था। अगर विराट कोहली को लग रहा है कि वह खेलने की स्थिति में हैं तभी वह खेलेंगे।
मोहम्मद शमी और स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करना मुश्किल लग रहा हैं। मोहम्मद शमी को वनडे विश्व कप 2023 के दौरान एंकल इंजरी हुई थी, जबकि रवींद्र जडेजा हैदराबाद टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए।
बीसीसीआई के अधिकारी ने इन दोनों को लेकर कहा कि शमी का टेस्ट सीरीज में खेल पाना बेहद ही मुश्किल हैं, जबकि जडेजा बाकी बची हुई टेस्ट सीरीज के लिए फिट हैं। केएल राहुल भी तीसरे टेस्ट के लिए फिट हैं।