
जैसलमेर (Jaisalmer) के चांधन गांव के पास स्थित ओवरब्रिज पर बीती देर रात सोनू गांव से चित्तौड़गढ़ जा रहे लाइम स्टोन भरे एक ट्रेलर में अचानक आग लग गई ट्रेलर में भीषण आग लगने के कारण हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और रात के वक्त लंबा जाम लग गया।कड़कड़ाती ठंड और अंधेरी रात में जब ट्रेलर धू-धू कर जल उठा, तो सड़क पर सनसनी फैल गई। अपनी जान को खतरे में देख, ड्राइवर भागचंद मीणा (40) ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत जलते हुए ट्रेलर से छलांग लगा दी और सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहा।ड्राइवर के कूदने की वजह से उसकी जान बच गई, हालांकि आग इतनी भीषण थी कि ट्रेलर के आगे के हिस्से को भारी नुकसान पहुंचा है। सदर थाना के एएसआई मुकेश बीरा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना टीम तुरंत मौके पर पहुंची रात 12 बजे के बाद हुए इस हादसे के कारण हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं।पुलिस टीम ने सबसे पहले पुल के दोनों तरफ से आने वाले ट्रैफिक को रोककर जाम को नियंत्रित करने का काम शुरू किया, ताकि अन्य वाहन इस भयावह हादसे की चपेट में न आ जाएं। इसके बाद, पुलिस दल ने पानी के टैंकर से और स्थानीय संसाधनों की मदद से जलते हुए ट्रेलर की आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
