
राजसमंद (Rajasamand) दशहरा के पर्व पर आगामी 2 अक्टूबर को नगर परिषद की ओर से परंपरागत रूप से शहर के तीन स्थानों पर रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा। इसको लेकर बड़ी सादड़ी के कलाकारों के द्वारा पुतलों का निर्माण किया जा रहा है। नगर परिषद सभापति अशोक टांक में बताया कि शहर में शिवपाल कृष्णा स्टेडियम कांकरोली, फव्वारा चौक राज नगर एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर धोइंदा में दशहरे पर आतिशबाजी के बाद विशाल रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कांकरोली में 51 फीट और गोविंदा व राजनगर में 35-35 फीट के पुतलों का दहन किया गया जाएगा। इसको लेकर बड़ी सादड़ी के कलाकारों के द्वारा पुतलों के निर्माण को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रावण के पुतले के दहन के पहले वह सिगरेट फुंकेगा, इसके बाद उसकी नाभि में चक्र घूमने के बाद दहन होगा। रावण के पुतले के दहन से पूर्व तीनों स्थानों पर भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसको लेकर बालकृष्ण स्टेडियम में तथा गोविंदा और राजनगर में भी तैयार या शुरू कर दी गई है और कार्यक्रम स्थल को लाइटिंग से सजाया जा रहा है। नगर परिषद आयुक्त ब्रजेश राय ने बताया कि तीनों स्थानों पर4.85 लाख रुपए की लागत से पुतलों का निर्माण करवाया जा रहा है। वहीं, आतिशबाजी का बजट₹ 2 लाख रखा गया है। आतिशबाजी में मुख्य रूप से सजावटी कलाकृतियां एवं हवाई नजारे मुख्य आकर्षण रहेंगे। रावण की पुतले के दहन से पूर्व कांकरोली में प्रभु श्री द्वारकाधीश मंदिर से प्रभु श्री राम की भव्य एवं परंपरागत सवारी निकाली जाएगी। सवारी के मंदिर मार्ग, बड़ा दरवाजा, चौपाटी, जेके मोड़ से होकर बालकृष्ण स्टेडियम पहुंचने के बाद रावण की पुतले का दहन किया जाएगा। इसी तरह धोईंदा और राजनगर में भी प्रभु श्री राम की सवारी निकल जाएगी।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
