
Bhinmal। स्थानीय पुलिस ने अवैध बजरी से भरे दो टैक्टर मय ट्रॉली को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव द्वारा अवैध बजरी खनन के खिलाफ जिले भर में संचालित अभियान के तहत बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा व पुलिस उप अधीक्षक अन्नराजसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी रामेश्वरलाल भाटी के नेतृत्व में हैड कास्टेबल मानाराम, कांस्टेबल मदनलाल, रामालाल व सुरेशकुमार की टीम द्वारा सरहद रोपसी नदी में अवैध बजरी से भरे दो टैक्टर मय ट्रॉली जब्त कर चालक रोपसी निवासी सुरेश कुमार पुत्र सोमाराम भील व भरत कुमार पुत्र छगनाराम भील को गिरफ्तार किया गया।