
सिरोही। सारणेश्वर गांव में गुरुवार को दोपहर को अचानक सारणेश्वर मंदिर परिसर में शार्टसर्किट के कारण भगदड़ मच गई। मंदिर में बड़े हादसे की सूचना पहुंचते ही जिला कलक्टर अल्पा चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार समेत अन्य विभाग के प्रशासनिक दल मौके पर पहुंचा। यह वास्तविक हादसा नहीं होकर मॉक ड्रिल किया गया था, जो अचानक होने वाले हादसे के वक्त कैसे निपटा जाए इसके लिए अभ्यास किया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाशचद्र अग्रवाल, एएसपी प्रभुदयाल धानिया, उप अधीक्षक मुकेश चौधरी, एसडीएम हरीसिंह देवल, शहर, सदर एवं महिला थाने के थानाधिकारी, डिस्कॉम के अधिकारी, रोडवेज, सीएमएचओ, वन विभाग, 108 एम्बूलेंस, आरएसी, कंट्रोल रुम एवं दमकम समेत करीब करीब सभी विभाग के अधिकारी सूचना मिलते ही सारणेश्वर मंदिर पहुंचे। यहां अधिकारियों को देख राहत की सांस ली।
रिपोर्ट – महेश परबत गोस्वामी