दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री से 26 नए iPhone 16 प्रो मैक्स जब्त किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि महिला ने इन हाई-टेक फोन को अपने वैनिटी बैग में टिशू पेपर में लपेटकर छिपाया था।
Based on intelligence, Customs@IGI Airport intercepted a lady passenger travelling from Hongkong to Delhi carrying 26 iPhone 16 Pro Max concealed inside her vanity bag(wrapped in tissue paper). Further investigation is underway! #IndianCustomsAtWork pic.twitter.com/g0c2xDxGyx
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) October 1, 2024
यह घटना तब हुई जब महिला हांगकांग (Hongkong) से दिल्ली आ रही थी। अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर इस महिला को रोका और उसके पास से ये फोन बरामद किए। आईफोन 16 प्रो मैक्स आईफोन 16 सीरीज का टॉप मॉडल है, जिसकी कीमत भारत में लगभग 1.44 लाख रुपये से शुरू होती है। इन 26 फोन की कीमत लगभग 37 लाख रुपये है। अधिकारी इस मामले की आगे जांच कर रहे हैं।