राजस्थान के सिरोही जिले के स्वरूपगंज कस्बें के मुख्य बाजार में बजरंगदल, विश्व हिन्दु परिषद व काछोली, धनारी, भावरी सहित आस पास के गांवों में गणपति महोत्सव के तहत स्थापित गणपति की प्रतिमाओं को अनंत चतुदर्शी पर अभिजित मुर्हूत में कस्बे से विश्व हिन्दू परिषद, बाल युवा मंडल सहित कस्बे के विभिन्न मौहल्लों में विराजे गणेश प्रतिमाओं को शोभायात्रा निकालकर कासिन्द्रा नदी घाट में विसर्जन किया गया।
जानकारी के अनुसार विभिन्न संगठनों की ओर से मनाए जा रहे गणेश महोत्सव के तहत स्थापित गणपति विसर्जन करने जाते दोपहर को गरबा चौक, हनुमान गली, इंद्रा कॉलोनी, पटेल गली, बस स्टेण्ड सहित विभिन्न मौहल्लों की सभी आदमकद प्रतिमाएं गरबा चौक पर एकत्रित हुई। जहां से सभी प्रतिमाओं की एक साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा विभिन्न संगठनों की गणेश प्रतिमाएं अलग-अलग ट्रेक्टर व जीप में सवार थी। दोपहर में कस्बे के गरबा चौक से रवाना हुई बस स्टेण्ड, धर्मकांटा, सुभाष सर्कल, सदर बाजार, झण्डा चौक से गुजरी जिसमे काफी संख्या में श्रद्धालु शरीक हुए। शोभायात्रा में लोग डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न करतब दिखाएं।
शोभायात्रा में लोग गणपती बप्पा मोरीया…. अगले बरस तु जल्दी आना…..के जय घोष करते चल रहे थे। किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए थाना प्रभारी कमलसिंह मय जाब्ता सहित पुलिस के काफी संख्या में जवान तैनात थे। विसर्जन को लेकर काफी संख्या में लोगो का जनसैलाब उमड पडा। शोभायात्रा ज्यों ही विर्सजन के लिए कासिन्द्रा नदी पहुंची तो कार्यकर्ता गणपति बप्पा मोरीया…. अगले बरस तु जल्दी आना के जयघोष के साथ एक-एककर गणपति का विसर्जन किया। इस अवसर पर काफी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।